HIGHLIGHTS
- प्रभात फेरी प्रतिदिन 17 अगस्त तक निकाली जायेगी- प्रधानाचार्य विजय कुमार

ओबरा, सोनभद्र। आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर पूरे भारतवर्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में ओबरा इण्टर कालेज में भी अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 1500 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रधानाचार्य विजय कुमार के नेतृत्व में झंडा गान के बाद पूरे ओबरा शहर में प्रभात फेरी के जरिये लोगों को जागरूक किया। प्रभात फेरी आर्यसमाज से होते हुए सुभाष चौराहे व कॉन्वेंट स्कूल से होते हुए कालेज परिसर में आकर समाप्त हुआ। इस दौरान हर घर तिरंगा को लेकर प्रभात फेरी में छात्र छात्राओं में बहुत जोस था।

प्रधानाचार्य विजय कुमार ने बताया कि, प्रभात फेरी प्रतिदिन 17 अगस्त तक निकाली जायेगी। प्रभात फेरी में अनिल सिंह, अनिल PTI, रवीश कुमार, गरिमा मित्तल, स्वाती सिंह अलका सिंह, सरिता सिंह, अखिलेश चन्द्र, संजय गिरी, धर्मेंद्र उपाध्याय, अनिल सचान इत्यादी अध्यापक एवं स्टाफ उपस्थित थे।





