HIGHLIGHTS
- कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में रहे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़
- आदिवासी नृत्य गीत का हुआ आयोजन

चोपन,सोनभद्र। विश्व आदिवासी दिवस, आदिवासी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह घटना उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है जो आदिवासी लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं। यह पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 1994 में घोषित किया गया था, 1982 में मानव अधिकारों के संवर्धन और संरक्षण पर संयुक्त राष्ट्र कार्य समूह की मूलनिवासी आबादी पर संयुक्त राष्ट्र कार्य समूह की पहली बैठक का दिन खासकर, इसे भारत के आदिवासियों द्वारा धूम धाम से मनाया जाता है। इसी क्रम मेंको विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बुधवार को जय आदिवासी युवा संगठन सोनभद्र के द्वारा ग्राम बाड़ी दुर्गा टोला चोपन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़, विशिष्ट अतिथि अपना दल एस राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बिहार और पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार उपस्थित रहे। आदिवासी गायक बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर आदिवासी संस्कृति में चावल हल्दी से चंदन पान करके अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया करमा नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम से अथितियों का स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि श्री गौड़ ने मारिया टोपों के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए सोनभद्र सहित संपूर्ण उत्तर प्रदेश के आदिवासियों के हक अधिकार के लिए सदैव तत्पर रहने की बात की विशिष्ट अतिथि श्री बियार ने कहा कि प्रत्येक आदिवासी भाई-बहन अपनी संस्कृति वेशभूषा एवं धार्मिक कार्य धर्माचार्य ही कराएं विश्व आदिवासी दिवस के दिन संपूर्ण भारत में सरकारी अवकाश घोषित कराने के प्रयास करने का आश्वासन भी दिया वहीं पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि आदिवासी समाज अमृत महोत्सव के तहत अपने घरों में 13 से 15 अगस्त 2022 तक तिरंगा फहराए कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीना खरवार, देवनारायण गौंड, द्वारिका बियार, जिला पंचायत प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, प्रभुनाथ खरवार, लव-कुश भारती, संजीव सिंह उपस्थित रहे वहीं कार्यक्रम का संचालन संयोजक नागेश्वर प्रसाद गौड़ ने किया।






