HIGHLIGHTS
- मारवाड़ी सोन महिला मंच ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज महोत्सव
- महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में किया घूमर नृत्य

(संवाददाता)
सोनभद्र। हरियाली तीज उत्सव पर मारवाड़ी महिला सोन शाखा द्वार रविवार को नगर स्थित राजस्थान भवन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने मेहंदी रची हाथों से सावन की मल्हारो पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति की।

वही राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं के घूमर नृत्य में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. इस अवसर पर सावन के गीत और नृत्य की प्रस्तुति की गई इस दौरान मंच की जिलाध्यक्ष अंकिता केजरीवाल ने बताया कि मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा एकत्र होकर झूलों का आनंद उठाया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पर्व के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंच द्वारा किया जाता है।

वही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही संगठन की प्रांतीय उपाध्यक्ष समिता लोहिया व सचिव अंजना शर्मा ने वहा अयोजित प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमे दिव्या अग्रवाल को तीज क्वीन के पुरस्कार से नवाजा गया और बच्चो के लिए अयोजित की गई प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अनुष्का जालान, द्वितीय पुरस्कार सौम्या कनोडिया को मिला। अयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से रितु अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, पूनम केडिया, सुमन केजरीवाल, शशि केडिया, प्रतिभा कनोडिया सहित आदि लोग उपस्थित रहे।





