HIGHLIGHTS
- भजन गायकों ने भोलेनाथ के एक से बढ़कर एक भजनों का किया गया।
- मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का कराया गया भजन

(संवाददाता)
सोनभद्र। जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित श्रीराम जानकी संकट मोचन मंदिर पर शनिवार की देर शाम भव्य भजन संध्या का आयोजन मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडेय द्वारा कराया गया। इस अवसर पर वाराणसी से आए भजन गायक अवधेश मौर्या व दीपक मौर्या ने भगवान भोलेनाथ के सावन में गाए जाने वाले एक से बढ़कर एक भजनों के साथ ही कजरी का गायन किया।

इनके साथ हारमोनियम पर भैयालाल पाठक, बैंजो पर हलचल पाठक, ढोलक पर रशीद खान, आर्गन पर प्यारेलाल ने संगत किया। वही भगवान भोलेनाथ के मनोरम भजनों को सुनकर वहा उपस्थित श्रद्धालुगण मंत्रमुग्ध होकर शिव भक्ति में झूमने लगे तो पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। इसके पूर्व मंदिर परिसर में विशाल भंडारे के आयोजन में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंदिर के व्यवस्थापक डूंगरमल अग्रवाल, सत्येंद्र दुबे, अनुज शुक्ला, गया प्रसाद सिंह, शिवा पांडेय, जनार्दन, दीपू पांडेय, सुरेश नंदन मिश्रा, दादे चौबे, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।






