HIGHLIGHTS
- असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है- एसडीएम
- कावड़ियों के यात्रा के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसलिए जिला प्रशासन ने की है पुलिस के जवानों की जगह जगह तैनाती

(संवाददाता)
सोनभद्र। कावड़ मार्ग पर लगाए जाने वाले निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सदर एसडीएम रमेश कुमार ने शनिवार को निरीक्षण किया है। बताते चलें कि जलाभिषेक के लिए जाने वाले कांवरियों के लिए यात्रा के दौरान आने वाले स्वास्थ्य समस्याओं के निजात के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है।

बता दें कि कावड़ यात्रा में कोई भी व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है और विभाग ने कावड़ियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी से बचाने की खास व्यवस्था भी की है। इस दौरान एसडीएम सदर ने कहा कि कावड़ियों के यात्रा के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसलिए जिला प्रशासन ने पुलिस के जवान जगह जगह पर तैनात किए गए है तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है।






