सोनभद्र। आजादी की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर भारत सरकार द्वारा पूरे देश भर में चलाए जा रहे हैं हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बृहस्पतिवार को जिले के सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) केंद्रों पर आम जनमानस को तिरंगा भेंट किया गया साथ ही साथ सीएससी द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं/ योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया गया।

इस अवसर पर सीएससी के जिला प्रबंधक आशीष पांडे एवं अभय कुमार ने बताया कि इस वर्ष देश में 15 अगस्त के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जो राष्ट्रप्रेम के प्रति समर्पित है। हर घर तिरंगा भारत की आन, मान, शान है, जनपद वासियों से हर्ष एवं उल्लास के साथ स्वतंत्रता सप्ताह मनाते हुए भारत की एकता एवं अखंडता का प्रतीक तिरंगे को हर घर में सुशोभित, फहराया जाना सुनिश्चित कराए जाने को लेकर लोगों को तिरंगा झंडा देकर जागरूक किया जा रहा है, इस अवसर पर सीएससी के जिला समन्वयक कन्हैयालाल एवं गांव के अन्य बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे।







