सोनभद्र। जनसमस्याओं के समाधान के लिए सदर एसडीएम रमेश कुमार ने मंगलवार को नगवा ब्लाक के सुदूर गांव सरईगढ़ में जन चौपाल लगाकर विभिन्न तरह के शिकायतें सुनी गई। वही सदर एसडीएम रमेश कुमार ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करते हुए उनके समस्याओं की जानकारी ली और उसके निराकरण के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कुछ प्रकरणों में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई उपजिलाधिकारी सदर ने ग्रामीणों को “हर घर तिरंगा, मेरी” प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी अभियान के बारे में जानकारी दी गई ।

मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के लिए लोगों को बताया गया साथ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बता कर लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया गया तथा 13 अगस्त को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने विवादों को सुलह समझौते के द्वारा निस्तारित कराने की अपील भी की। वही इस जन चौपाल में सरईगढ़ ग्राम प्रधान शंभू यादव पूर्व प्रधान वीरेंद्र कुमार बिरहा गायक परशुराम यादव पैरा लीगल वालंटियर राजन चौबे सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने शिविर में प्रतिभाग किया।






