HIGHLIGHTS
- मोहर्रम त्यौहार को सौहार्दपूर्ण एवम शांतिपूर्ण तरीके से मनाए- एसडीएम रमेश कुमार
- पुलिस नगर और क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए हैं और दिन-रात शरारती तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं- एडिशनल एसपी विनोद कुमार

(संवाददाता)
सोनभद्र। आगामी मोहर्रम त्यौहार को लेकर उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार व एडिशनल एसपी विनोद कुमार, रॉबर्ट्सगंज थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश पांडेय के साथ नगर के ताजिया मार्ग का पैदल चलकर जायजा लिए।

इस दौरान एसडीएम सदर ने मोहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण और सौहार्द के माहौल में मनाने के लिए कहा साथ ही यह भी कहा कि सावन का पवित्र महीना चल रहा है और मुहर्रम का त्यौहार को इस तरह मनाए कि दूसरे लोगों की भावनाएं आहत ना हो मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और किसी भी तरह की समस्या होने में पुलिस प्रशासन को सूचित करें।

वही एडिशनल एसपी विनोद कुमार ने कहा कि पुलिस नगर और क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए हैं और दिन-रात शरारती तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। किसी को भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा जो भी व्यक्ति समाज में अशांति फैलाने का काम करेगा उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।





