विंढमगंज, सोनभद्र। नाग पंचमी के पावन पर्व पर महुली स्थित श्री राजा बरियार शाह खेल मैदान में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस कुश्ती के आयोजन में इलाके के गांव से दर्जनों पहलवानों ने जोर आजमाइश की।

वही कुश्ती के आयोजन में निगरानी कर रहे राकेश कुमार कन्नौजिया संतोष कन्नौजिया सुकेश कुमार ने पहलवानों को अखाड़े में घुमा घुमा कर नामों की घोषणा किया अपने जोड़ी के पहलवानों से दर्शक दीर्घा में मौजूद पहलवानों ने हाथ मिला कर कुश्ती में अपने कलाओं का प्रदर्शन किया जिसमें इनामों की बौछार कमेटी के लोगों के द्वारा किया जा रहा था। जोर आजमाइश करने वाले पहलवानों में विनय कुमार मुकेश कुमार राजा दिलीप कुमार दीनदयाल भारती नवीन कुमार शिवकुमार रूपेश कुमार सहित दर्जनों लोगों ने जोर आजमाइश किया।

वही डुमरा के पहलवान दिलीप कुमार ने पांच पहलवानो को पराजित कर दर्शकों का दिल जीत लिया और पुरस्कार की राशि सहित अन्य विशेष पुरस्कार लेकर अपने घर को गया इस मौके पर ग्राम प्रधान महुली अरविंद जायसवाल ब्लाक प्रमुख रंजना चौधरी राजन चौधरी राजकपूर पप्पू कन्नैजिया बब्लू चौधरी उपस्थित रहे निर्णायक की भूमिका में राकेश कुमार कन्नैजिया रहे प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र से आए हुए समस्त पहलवानों को शुभ आशीष दिया तथा प्रसाद का वितरण कराने के पश्चात कार्यक्रम को समापन किया।





