सलखन, सोनभद्र। नाग पंचमी के अवसर पर दंगल समिति सलखन (शिवाला टोला मंदिर) द्वारा रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के सलखन गांव में स्थित शिवाला मंदिर पर दंगल का आयोजन कराया गया।
बताते चलें कि सलखन गांव शिवाला मंदिर पर दंगल की परंपरा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवनाथ प्रसाद गोंड ने “नाग पंचमी” पर शुरुआत की थी तभी से यहां दंगल का खेल हर नाग पंचमी के अवसर पर समिति द्वारा कराया जाता है।

आयोजित दंगल में चंचल पहलवान, शैलेन्द्र यादव पहलवान, मोहम्मद इजराइल, सुगवंता भारती, अजमल अली सहित अन्य पहलवानों ने भी भाग लिया, इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समिति के संरक्षक अरविन्द कुमार सिंह गोंड जी (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सलखन) ने दंगल का शुभारम्भ पहलवानों का हाथ मिलाकर किया।
वही अध्यक्षता सोनू सिंह ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के कोषाध्यक्ष विष्णुधर दुबे, मजनू शाह (पूर्व प्रधान), रामजी लाल, विकास पटेल, असलम खां, चंद्रमणि भारती, सुनील कुमार भारती, ओमप्रकाश सिंह गोंड, रेफरी रामलखन सहित आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संचालन सेवा नेता ने किया






