सोनभद्र। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जनपद सोनभद्र ने बताया है कि पंजीकृत निजी चिकित्सालय अपना उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राधिकार प्रमाण पत्र/अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर ले। उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्र न प्राप्त करने की दशा में निजी चिकित्सालय पर उचित कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया है कि 13 जुलाई 2022 को जारी पत्र के अनुसार सभी चिकित्सालयों को आदेशित किया गया था कि सभी अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर ले, लेकिन निजी चिकित्सालयों ने कार्यालय में न तो सम्पर्क किया और ना ही स्तिथि से अवगत कराया। उन्होंने सभी निजी पंजीकृत चिकित्सालय को चेतावनी देते हुए कहा है 1 सप्ताह के अन्दर निजी चिकित्सालय उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राधिकार प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें नहीं तो चिकित्सालयों का रजिस्ट्रेशन रदद् कर दिया जायेगा।





