सोनभद्र। शिक्षा, साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में समान अधिकार रखने वाले जनपद के दक्षिणांचल स्थित पंडित जगत नारायण शुक्ल इंटर कॉलेज मुर्धवा, रेणुकूट के प्रबंधक एवं मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रहे चंद्रमणि शुक्ल के असामयिक निधन पर उनके तेरहवीं के दिन बुधवार को नगर स्थित एक होटल के सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास की जिला इकाई सोनभद्र के तत्वाधान में किया गया।

फोरम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता में हुए श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न पत्रकार संगठनों से जुड़े कलमकारों ने स्वर्गीय शुक्ला जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पूर्व पत्रकारों और साहित्यकारों द्वारा स्मृति शेष चंद्रमणि शुक्ल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं धूप, दीप अगरबत्ती जलाकर भावांजलि व्यक्त कर उन्हें शत-शत नमन किया गया।

कवयित्री गीतकार डॉ रचना तिवारी, कवि दिवाकर द्विवेदी ‘मेघ विजयगढी’ वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद सलीम हुसैन और राजेश द्विवेदी ने अपने संबोधन में उनके साथ गुजारे लम्हों का जिक्र करते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।
अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय चंद्रमणि शुक्ल जी के असमय गोलोकवासी हो जाने से शिक्षा, साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में जो अपूरणीय क्षति हुई है उसकी भरपाई निकट भविष्य में असंभव है। वह एक सरल मृदुभाषी एवं सभी कलम के सिपाहियों के प्रति समर्पित शिक्षाविद व कलमकार थे जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इस दौरान मीडिया फोरम आप इंडिया न्यास के अतिरिक्त, आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद, ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन, इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट, आदर्श भारतीय पत्रकार एसोसिएशन और ऑल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन आदि पत्रकार संगठनों से जुड़े दर्जनों पत्रकारों ने अपनी यूनियनों की ओर से गहरी शोकांजलि व्यक्त की। शोक सभा का संचालन पत्रकार एवं कवि राकेश शरण मिश्र ने किया। इस मौके पर संतोष कुमार नागर, राम अनुज धर द्विवेदी, पंकज देव पांडेय, चंद्र मोहन शुक्ला, राजेश सिंह, राजकुमार सिंह, संजय सिंह, प्रमोद गुप्ता, ज्ञानदास कनौजिया, विनय कुमार सिंह, मोइनुद्दीन मिंटू, इमरान बक्शी, नंदकिशोर विश्वकर्मा, संजीव कुमार श्रीवास्तव, सेराज हुसैन, विनय कुमार सिंह, कृपाल मद्धेशिया, रामजी गुप्ता, तारा शुक्ला, रमेश सिंह कुशवाहा समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।





