सोनभद्र। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत संगीत नाटक अकादमी, भारत सरकार, नई दिल्ली एवं जनजातीय शोध एवं विकास संस्थान, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में 28 जुलाई 2022 को ‘‘उत्तर प्रदेश राज्य के गोंड आदिवासियों की परम्परागत नृत्य-गीत की प्रस्तुति एवं संकलन’’ विषयक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत-बरवाटोला, विकास खण्ड बभनी, सोनभद्र में पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इतिहासकार, संस्कृति विशेषज्ञ,संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, रामायण कल्चर मैपिंग योजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार केसरवानी होंगे।
उक्त आशय की सूचना संस्थान के सचिव/प्रबंधक बृजभान मरावी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया गया।







