HIGHLIGHTS
- स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ0 अरुण चौबे के नेतृत्व में 06 सूत्रीय मांग पत्र सीएमओ डॉ0 आर0एस0 ठाकुर को सौंपा गया।
हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)
सोनभद्र। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ0 अरुण चौबे के नेतृत्व में सीएचओ व एएनएम की लंबित मांगों को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित सीएमओ कार्यालय पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर अपनी 6 सूत्रीय मांग पत्र सीएमओ डॉ0 आर0एस0 ठाकुर को सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ0 अरुण चौबे ने बताया कि “आज सीएचओ और एएनएम के लंबित भुगतान समेत 6 माँगों को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा माँगों पर जल्द ही कार्यवाही करने आश्वासन दिया गया है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री अंजनी दुबे, जिला उपाध्यक्ष युगवीर सिंह, जिला महिला उपाध्यक्ष कंचन देवी, कोषाअध्यक्ष अवनीश सिंह विनोद कुमार, अमित सिंघल, अतुल कुमार, रवि रतन, अनुराधा यादव, नेहा पटेल, वंदना कौशल, आरुषि सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।







