सोनभद्र। शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज, राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में मूल संघ सोनभद्र का एक प्रतिनिधिमण्डल अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) के. के. गुप्ता के कार्यस्थल पर विद्यमान नहीं होने के कारण अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) महेन्द्र देव से मिला।

शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर उनसे विस्तार से वार्ता हुई जिसमें प्रवक्ताओं की अद्यतन ज्येष्ठता सूची जारी करने, अधीनस्थ राजपत्रित के संबंध में जारी पदस्थापन सूची में जनपद- का नाम सम्मिलित नहीं होना, भदोही के कुछ विद्यालयों को सूची से बाहर रखना, जिन अध्यापकों की डी.पी.सी. हो चुकी है, उन सबका नाम प्रकाशित सूची में सम्मिलित नहीं करने पर चर्चा की गई। अपर शिक्षा निदेशक महोदय से अनुरोध किया गया कि इस पर अविलंब प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। प्रतिनिधिमंडल में राम गोपाल पांडेय, महाराजगंज से, दिनेश कुमार यादव जी, कृष्ण पाल सिंह जी, मनोज कुमार आगरा से सम्मिलित रहे।







