अजीत कुमार सिंह
रेणुकूट,सोनभद्र। नगर पंचायत अध्यक्ष निशा बबलू सिंह के द्वारा लगातार सराहनीय कार्य किया जा रहा है। बताते चलें कि पिछले 5-6 सालों से मुर्धवा मोड़ पर स्थित कृष्णा मंदिर के समीप का हाई मास और लगभग 2 वर्षों से गौतम निवास एवं जामा मस्जिद के समीप का हाई मास की दूरव्यवस्था के कारण बंद पड़ी हुई थी। जिसे पुनः चालू कराने के लिए अध्यक्षा के अथक प्रयास से आज हाई मास का जीर्णोद्धार करके पूजा अर्चना करते हुए उद्घाटन किया और मुर्धवा मोड़ का पूरा क्षेत्र चारों दिशाओं में जगमगाता हुआ नजर आने लगा।

वही सावन मास के पावन महीने में नगर पंचायत अध्यक्षा निशा बबलू सिंह के द्वारा काली मंदिर पर भक्तजनों के सुविधानुसार आर ओ वाटर कूलर को लगवा कर मां काली की पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता के साथ टीम निशा बबलू सिंह के सदस्य गण मौजूद रहें। निशा बबलू सिंह के इस कार्य से क्षेत्रीय जनता में प्रसन्नता हैं और वही जनता का कहना है कि इस पेयजल की व्यवस्था से भक्तजनों, दुकानदारों व यात्रियों के लिए शीतल पेयजल पीने को मिलेगा। जिससे काफी राहत महसूस होगी।






