HIGHLIGHTS
- सैकड़ों की संख्या में शिवभक्तों ने कराई अपनी उपस्थिति दर्ज
चोपन, सोनभद्र। रविवार को चोपन स्थित काली मंदिर पर सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का विधि विधान से रूद्राभिषेक किया गया। जिसमें नगर सहित आसपास के सैकड़ों की संख्या में शिवभक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गौरतलब है कि काली मंदिर पर विगत कई वर्षों से सावन के पवित्र माह में पार्थिव शिवलिंग का रूद्राभिषेक किया जाता है। जिसको लेकर नगर सहित आसपास के शिवभक्तों में काफी उत्साह रहता है।

इस अवसर सैकड़ों की संख्या में महिलायें, बच्चे आदि सामूहिक रूप से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किये जिसके बाद विद्वान ब्राह्मणों द्वारा सर्वप्रथम शिवलिंग का पूजन अर्चन किया गया। उसके पश्चात रूद्राभिषेक किया गया। इस दौरान मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण शिवमय हो गया और हर हर महादेव के नारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया। इस मौके पर जय मां काली सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल वर्मा, उपाध्यक्ष संजय जैन, आशीष सिंह, सत्यदेव पाठक, दिलीप पाठक, आर सी दिवेदी, अंबरेश चंद्र पांडेय, मंदिर के पुजारी मनीष तिवारी, कार्यक्रम के संयोजक पं.पारस देव पाण्डेय सहित आदि लोग उपस्थित रहे।






