HIGHLIGHTS
- सावन माह के मद्देनजर मीट, मुर्गे की दुकानों पर प्रतिबंध की उठाई मांग
ओबरा, सोनभद्र। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को उप जिलाधिकारी राजेश सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि हिंदू आस्था के पावन पर्व सावन में नगर के विभिन्न चौक चौराहों एवं मंडियों पर पूरी तरीके से मीट मांस मछली की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया जाए ताकि पावन माह में श्रद्धालुओं द्वारा जलाअभिषेक एवं पूजन अर्चन मठ मंदिरों पर किए जाने के दौरान किसी प्रकार की धार्मिक अघात की स्थिति ना उत्पन्न हो एवं खुले स्थानों पर संचालन करने वाले मीट मुर्गे के दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

क्योंकि श्रद्धालुओं सहित राहगीरों को भी दुर्गंध एवं प्रत्यक्ष दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर में पटरियों पर बिना लाइसेंस के मीट मुर्गा एवं मछली की दुकानों की भरमार लगी हुई है। उप जिला अधिकारी राजेश सिंह ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करने हेतु नगर पंचायत ओबरा के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह को निर्देशित किया। ज्ञापन सौंपने के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी, महामंत्री समीर माली, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, एडवोकेट उमेश चंद्र शुक्ला, सोशल मीडिया प्रमुख प्रशांत सोनी, मीडिया प्रभारी कुमधज चौधरी, कार्यसमिति सदस्य वीरू गोयल, शेषनाथ गुप्ता मौजूद रहे।






