सोनभद्र। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा जिले में चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत शनिवार को विन्ध्य कन्या डिग्री कॉलेज के प्रांगण में 101 फलदार व छायादार वृक्ष लगाया गया। इस अवसर डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर अंजली सिंह ने कहा कि हमें अगर पर्यावरण को संरक्षित रखना है तो वृक्षारोपण करना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि हमें वृक्ष की सेवा अपने बच्चे की तरह करनी चाहिए।

वही उपस्थित लोगों ने एक वृक्ष की सेवा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कालेज के संरक्षक अजय सिंह, लायन अध्यक्ष अजीत जायसवाल, सचिव पवन जैन, कोषाध्यक्ष दया सिंह,डायरेक्टर विमल अग्रवाल, रमेश जायसवाल, सौरभ अग्रवाल, पूर्व मंडलाधक्ष हरीश अग्रवाल, राजेश गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।





