राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। अग्रसेन परिवार द्वारा शुक्रवार को मासिक कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित गैशाला मे 11 कुण्टल पशुआहार , गुड़ , चुनी सहित आदि सामग्री भेट की गयी। इस अवसर चित्रा जालान ने अपना विचार व्यक्त करते हुआ कहा कि हिन्दू धर्म मे गौ को माता का स्थान दिया गया है और माँ से बढ़कर इस दुनिया मे कोई भी नही है। इसलिए हम लोगो से जितना अधिक से अधिक हो सके उतनी गौं सेवा करनी चाहिए।

उन्होने आगे कहा कि गौ के खाली स्पर्श मात्र से तमाम प्रकार के रोगों से मुक्ति मिल जाती है। वही कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें देवयाशु, रिषभ, शिद्धि, अदिति, प्रियांशी, शार्थक, ख्याति, चिराग, नव्या, रौनक, वैदिक रहे। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संजय अग्रवाल,अमित जैन, संजय जैन, मनोज केजरीवाल, पंकज कानोडिया, चित्रा जालान, पूनम केडिया, सुनीता सावारिया, सुलोचना सावारिया, उषा जैन आदि लोग उपस्थित रहे।






