अजीत कुमार सिंह
ओबरा, सोनभद्र। अपराध एवं अपराधियों की सूचना की प्राप्ति व यातायात नियमों के पालन और साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए बृहस्पतिवार को ओबरा थाना परिसर में थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने नगर में चल रहे ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा के सभी चालकों के साथ बैठक किया।

इस दौरान सभी ऑटो रिक्शा चालकों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों पर शिकंजा मजबूत करने में प्रशासन के साथ ऑटो रिक्शा चालकों की भी अहम भूमिका है नगर में बढ़ रहे नशे की लत और नशे के कारोबार पर नियंत्रण करने के लिए ऐसे नशे के कारोबारियों की जानकारी ऑटो चालक प्रशासन को दें।

जिससे पुलिस त्वरित कार्यवाही कर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाले इन कारोबारियों और इनके कारोबार पर अंकुश लगा सके। बैठक के दौरान थाना प्रभारी द्वारा यह सख्त हिदायत भी दी गई कि जो भी वाहन बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ते दिखाई दिए उन वाहनों पर वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी।





