अजीत कुमार सिंह
शक्तिनगर, सोनभद्र। समाज कल्याण सेवा संस्थान विस्थापित एवं प्रभावित सोसाइटी के सदस्यों ने नवागत शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की। सोसाइटी के अध्यक्ष जमुना चौधरी द्वारा सोसाइटी के बारे में अवगत कराते हुए अपने कार्यों की चर्चा की।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह को फूल माला पहनाकर उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर उनका आभार व्यक्त किया गया।

प्रभारी निरीक्षक द्वारा सोसाइटी के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समाज में अच्छे कार्य करने की प्रेरणा दी गई। इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष समेत उपाध्यक्ष राम सजीवन, भारतीय सचिव मोहन कुमार, कोषा अध्यक्ष शंकर भारती, मुख्य सलाहकार अरविंद कुशवाहा, सलाहकार लालता प्रसाद, सूचना मंत्री प्रदीप कुमार आदि लोग भी मौजूद रहे।





