सोनभद्र। बुधवार को गुरमा स्थित जिला कारागार में जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव व जेलर जेपी दुबे द्वारा द्वारा कालीन प्रशिक्षण का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर कारागार अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित ओडीओपी योजना के तहत कालीन का प्रशिक्षण प्रथम चक्र में 25 बन्दियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा प्रशिक्षण के दौरान बन्दियों को 10 दिन के लिए दो हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दी जाएंगी।

उन्होंने आगे कहा कि मुख्य उद्देश्य उन्हें आत्म निर्भर बनाना है। वही इस योजना से न सिर्फ बन्दियों को अवसाद से मुक्ति बल्कि जेल से बाहर निकल कर हुनर प्राप्त बन्दियों के लिए उनके रोजी रोटी के लिए वरदान साबित होंगा। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजधारी गौतम और ट्रेनर सहित जेल स्टाफ मौजूद रहे।





