सोनभद्र। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के अवसर पर बुधवार को भाजपा के नगर अध्यक्ष बलराम सोनी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित संस्कृत पाठशाला में पुष्पांजलि एवं वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर वहीं संस्कृत पाठशाला प्रांगण में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।


इस दौरान नगर अध्यक्ष बलराम सोनी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक वृक्ष 100 पुत्रों के समान है और हमें स्वच्छ वातावरण में जीना है तो पर्यावरण को सुरक्षित करना भी अत्यधिक जरूरी है इसलिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और दूसरों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, जिला कार्यसमिति सदस्य रवींद्र केशरी, धीरज सोनी अशोक भारती, नगर उपाध्यक्ष धर्मवीर त्यागी, मीडिया प्रभारी अनमोल सोनी, बूथ अध्यक्ष अंकित पांडेय, मनीष वर्मा, रवि केशरी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।





