सोनभद्र। गंगा जमुना तहजीब के नाम सोनभद्र जिला कारागार में जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के स्थानांतरण के बाद नवागत जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। सौरभ श्रीवास्तव नवागत जेल अधीक्षक की पहली पोस्टिंग हुई है। जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव 2018 बैच के पीसीएस ऑफिसर है।

उन्होंने कहा कि जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों का स्वच्छ्ता, चिकित्सा और सुरक्षा मेरी पहली शीर्ष प्राथमिकता रहेंगी। उन्होंने बताया कि कारागार में निरुद्ध बन्दियों को अवसाद से बचाने के लिए सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमो को भी निरंतर चलाया जायेगा ताकि महिला व पुरुष बन्दी जागरूक हो सके।





