सोनभद्र। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट द्वारा जिले में चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत कलेक्ट्रेट स्थित जिला सूचना कार्यालय पर ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी एवं ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन केसरवानी द्वारा जिला सूचना अधिकारी विनय सिंह को पौधा भेंट किया गया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी ने बताया कि साहित्य, कला, संस्कृति व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट जिले में लगातार पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से ऑक्सीजन उत्सर्जन करने वाले पौधों का वितरण कर रही है। अब तक संस्था की ओर से सोनांचल के अनेक जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, समाजसेवियों और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने का कार्य करने वाली संस्थाओं को पौधा भेंट किया जा चुका है।





