सोनभद्र। शासन की मन्शा के अनुरूप जिले की चारों तहसीलों में ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस ‘‘ का आयोजन जुलाई महीने के पहले शनिवार को किया गया। मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस ओबरा में राज्यमंत्री संजीव गौंड़, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा जनता की समस्याओं को सहज भाव से सुना और मामले का निस्तारण किया गया, शेष मामलों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

मंत्री जी ने कहा कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से किया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। इस दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि प्रकरणों का निस्तारण सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के बाद विभागीय कार्मिकों की टीम क्षेत्र में भेजकर प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जो मामले एक या दो दिन के अन्दर निस्तारित नहीं होंगे, उनका निस्तारण उच्च स्तरीय अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर निस्तारित किया जायेगा।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में राज्यमंत्री संजीव गौंड़, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा रमेश कुमार व तहसीलदार आदि ने 43 शिकायतें सुनते हुए ,मौके पर ही 09 मामलें निस्तारित किये गये और 04 टीमों को क्षेत्र में भेजकर 04 प्रकरणों को निस्तारित किये गये यानी कुल 13 मामले निस्तारित हुए, बाकी 30 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0एस0 ठाकुर, तहसीलदार ओबरा, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, परियोजना निदेशका आर0एस0 मौर्या, नायब तहसीलदार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।





