HIGHLIGHTS
- डॉक्टर डे पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
- चिकित्सकों को अंगवस्त्रम एवं ऑक्सीजन प्लांट प्रदान कर किया गया सम्मानित
- चिकित्सकों ने डॉ बिधान चंद्र राय का जन्मदिन केक काटकर मनाया।

(संवाददाता)
सोनभद्र। साहित्य, कला, संस्कृति, समाज सेवा के क्षेत्र में अनवरत दो दशकों से कार्यरत विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट द्वारा जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के एक चिकित्सालय में महान भारतीय चिकित्सक, प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी, शिक्षाविद, भारत रत्न, डॉ. बिधानचंद्र राय की जयंती डॉक्टर डे के रूप मे हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी द्वारा डॉक्टर काम्या श्रीवास्तव, डॉक्टर पीयूष श्रीवास्तव सहित उपस्थित डॉक्टरों को अंगवस्त्रम एवं ऑक्सीजन प्लांट प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात सभी डॉक्टरों द्वारा केक काट कर विधान चंद्र राय की जयंती मनाई गई और उत्कृष्ट चिकित्सीय सेवा का शपथ चिकित्सकों द्वारा लिया गया। वही कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन केसरवानी ने किया
इस अवसर पर डॉक्टर अर्चना, सूर्य प्रकाश पांडे, सुदीश, पूजा श्रीवास्तव, खुशबू, संगीता राव, सुभद्रा केसरी, अंकिता मौर्य, विजय, रामकुमार, रंजन, आशीष, सत्यम, सहित अन्य चिकित्सक एवं चिकित्सा सेवा में कार्यरत विशिष्ट उपस्थित रहे।






