हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)
सोनभद्र। डाॅक्टर्स डे के अवसर पर शुक्रवार सर्किट हाउस सोनभद्र में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व सेवा समर्पण संस्थान के आनन्द ने अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न जगहों पर वनवासी/आदिवासी/जनजाति समाज को आरोग्य बनाने वाले डाॅक्टरों के टीम द्वारा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

परम्परानुसार सेवा समर्पण संस्थान सम्बद्ध अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम सोनभद्र जनपद के वनवासी/आदिवासी/जनजाति समाज को आरोग्य बनाने के लिए 31वां अन्र्तराष्ट्रीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने डाॅक्टर टीम को रवाना करते हुए कहा कि गाॅव स्तर पर अभी भी लोगों को जागरूक करने की जरूरत है, जो सही जानकारी न होने के अभाव में अस्वस्थ्यता की स्थिति बनी रहती है, जिसे डाॅक्टरगण सही मायने में जानकारी देते हुए उन्हें स्वस्थ्य रहने के उपाय को बताकर परोपकारी के हकदार बनें।

उन्होंने कहा कि लोगों को खान-पान, रहन-सहन व छोटी-छोटी आदि जानकारी न होने पर बड़ी बीमारी हो जाता है, जिसे आयोजित होने वाले कैम्प के माध्यम से उन्हें जागरूक किया जाये, जिससे उनके साथ ही उनके आने वाले पीढ़ियों को भी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से राहत मिल सके। सवतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव अन्तर्गत जनपद के 75 हजार समाज के लोगों को आरोग्य बनाने के लिए 750 चिकित्सक, 120 कैम्प, 4 जोन के माध्यम से योजना बनाकर स्वास्थ्य मेला का आयोजन सभी न्याय पंचायतों के क्षेत्रों में किया जा रहा है। जिसमें जोन 1 तपोवन सुकृत प्रभारी अशोक सिंह, जोन-2 हेड क्वार्टर दुधनाथ कुशवाहा, जोन-3 भाउराव देवरस छात्रावास खन्ना कैम्प डाला प्रभारी शिव प्रसाद, जोन-4 सेवा कुुन्ज आश्रम प्रभारी सीताराम योजनानुसार कार्य कर रहे हैं। सम्पूर्ण कार्यक्रम हरिश्चन्द्र, कमलेश कुमार चौबे, डाॅ0 लालजी सुमन, कोर कमेटी के रूप में योजनानुसार कार्य कर रहे हैं।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0एस0 ठाकुर उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह, डी0पी0आर0ओ0 विशाल सिंह, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 ए0के0 जौहरी सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें। उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह, डी0पी0आर0ओ0 विशाल सिंह, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 ए0के0 जौहरी सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।




