सोनभद्र। महिला कल्याण विभाग की ओर से शासन की 100 दिन की कार्ययोजना के तहत मिशन शक्ति फेज-4.0 के तहत जून माह का मेगा इवेंट अनंता का आयोजन लोढी स्थित विकास भवन के सभागार में हुआ। इस अवसर पर महिलाओं व बालिकाओ को प्रेरित व सशक्त करने वाली विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं व बालिकाओ को विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टण्डन ने बताया कि उपस्थित बालिकाओं व महिलाओं को अवगत कराया कि जनपद सोनभद्र में मिशन शक्ति फेज- 4.0 के तहत समस्त ब्लॉकों में स्वावलंबन कैंप का आयोजन किया गया तथा वहां की महिलाओं व बालिकाओं को शासन की महिला परक योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उन्हें महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाएं यथा निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा वन स्टॉप सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिला को शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें इन योजनाओं से लाभान्वित कराया गया ।

आज के कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद में जिन क्षेत्रों में महिलाओं ने सशक्त भूमिकाएं अदा की है उन्हें सम्मानित कर समाज के सामने रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करना था इसके लिए उन्हे प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, उप श्रमायुक्त स्वत: रोजगार अजय कुमार जौहरी, द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष प्रकाश डाला गया।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पांडे द्वारा बताया गया कि मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत माह मई व जून में कुल 65 बालकों को बालश्रम से मुक्त कराया गया साथ ही 21 बाल विवाह रुकवाया गए साथ में यह भी कहा गया कि टीम का बहुत ही उत्तम प्रयास रहा। मौके पर उपस्थित बाल कल्याण समिति के सदस्य अमित सिंह चंदेल महिला शक्ति केंद्र से नीतू यति, सीमा द्विवेदी जिला बाल संरक्षण इकाई से गायत्री दुबे,सुधीर शर्मा, रोमी पाठक, वीणा राव,शेषमणि दुबे, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन साधना मिश्रा द्वारा किया गया।

साथ ही मे जुगैल चोपन में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मिशन शक्ति फेज-4.0 के तहत आयोजन कर सास्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया गया। बेटी बचाओ, बेटी पढाओं, कन्या भ्रूण हत्या से जुड़े कई रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जन्म से लेकर बारहवीं तक के बच्चियों के पढाई लिखाई के लिए सरकार के द्वारा पन्द्रह हजार रुपये का अनुदान राशि कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत दिया जा रहा है वही मुख्य अतिथि द्वारा 17 बालिकाओं को अध्ययन किट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित महिला शक्ति केंद्र से साधना मिश्रा जिला समन्वयक, जिला बाल संरक्षण इकाई से, रोमी पाठक सामाजिक कार्यकर्ता, शेषमणि दुबे ओ आर डब्ल्यू, विद्यालय गार्डेन स्मिता, कुमारी पुष्पा, सविता कांचन, प्रगति देवी मीना यादव,नीतू यादव,मिथिलेश मौर्या, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।




