हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)
सोनभद्र। डॉक्टर डे एवम सीए दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र व मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला द्वारा जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित राजस्थान भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें की जिले के 06 डॉक्टरों एवं 02 सीए को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले डॉ रोहित केडिया, डॉ अनुराधा सिंह, डॉ अरविंद सिंह (मुख एवं दंत चिकित्सक), डॉ के. के. सिंह (आयुर्वेदिक चिकित्सक),डॉ देवेश खेमका(आयुर्वेदिक चिकित्सक), विनय अग्रवाल(फार्मासिस्ट), सीए शुभम अग्रवाल, सीए धीरेंद्र अग्रहरी रहे।

वही इस अवसर पर लड़कियों को माहवारी की जानकरी दी गई और पैड वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में सम्मानित होने वाले लोगों को पौधा भेंट किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मारवाड़ी युवा मंच के शाखा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल एवं मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला की अध्यक्ष अंकिता केजरीवाल, कोषाध्यक्ष हिमांशु केजरीवाल, सचिव शिखर केडिया, सुनीता सांवरिया,अनीता थर्ड, पूर्व अध्यक्ष पंकज कनोडिया, रवि केजरीवाल, राकेश जलान, आशीष जलान, चित्रा जालान, सुमन केजरीवाल, एकता केजरीवाल आदि उपस्थित रही।






