सोनभद्र। मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी महिला सोन शाखा के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर कल दिनांक 01 जुलाई दिन शुक्रवार को शाम 4:00 बजे से जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित राजस्थान भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें कि डॉक्टरों को सम्मानित किया जाएगा। वही इस अवसर पर लड़कियों को महावारी की जानकारी दी जायेगी और पैड वितरण तथा उनकी नि: शुल्क मुख एवं दांतों की जांच की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी मारवाड़ी युवा मंच के महामंत्री शिखर केडिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।





