सोनभद्र। बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर सोनभद्र के जिला अध्यक्ष डॉ. राजन चतुर्वेदी एवं जिला मंत्री अमर सिंह के नेतृत्व में मूल संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर को रमसा में सेवारत शिक्षकों के नियमित वेतन भुगतान हेतु शिक्षा निदेशक माध्यमिक को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक मीरजापुर को रमसा शिक्षकों के नियमित वेतन भुगतान की समस्याओं के संदर्भ में मण्डलीय मंत्री जय सिंह एवं जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक,मीरजापुर को दिया गया। इसी सन्दर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज की अनुपस्थिति में सह जिला विद्यालय निरीक्षक को शिक्षा निदेशक माध्यमिक को संबोधित ज्ञापन डॉक्टर बीना गौतम के द्वारा सौंपा गया।

मूल संघ के प्रांतीय संरक्षक गौरी शंकर शुक्ल, प्रांतीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी, प्रांतीय अध्यक्ष अरविंद पांडेय जी, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार गौतम जी एवं प्रांतीय कार्यकारी महामंत्री अशोक कुमार त्रिपाठी जी ने समस्त संघनिष्ठ साथियों को इस संगठनात्मक प्रयास के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जनपद सोनभद्र के संगठन मंत्री शरद कुमार मौर्य,राजकीय हाई स्कूल चौना, अंकित कुमार पटेल, राजकीय इंटर कॉलेज, खैरपुर, अनिरुद्ध सिंह, संजय जायसवाल, विजय कुमार सिंह (राजकीय हाई स्कूल मरकुड़ी), राम कीर्ति यादव, राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।





