हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)
सोनभद्र। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने जानकारी देेते हुए बताया कि अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा रामायण कल्चरल मैपिंग योजना के अंतर्गत सोनभद्र जनपद के रामलीला अन्य सांस्कृतिक विधाओं के कार्यक्रम को प्रस्तुत करने वाले कलाकारों के दल का अभिलेखीकरण, बुकलेट प्रकाशन, मंचन की योजना है। प्रदेश स्तर के चयनित कलाकारों के टीम को कार्यक्रम के मंचन हेतु विदेशों में भी भेजा जाएगा। सोनभद्र जनपद का कोऑर्डिनेटर वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार दीपक कुमार केसरवानी को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक दल के नायक दीपक कुमार केसरवानी के मोबाइल नम्बर- 9936002341 पर एवं जिला सूचना कार्यालय, सोनभद्र में अपना अभिलेख उपलब्ध करा सकते हैं, जैसे-दल नायक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, सांस्कृतिक विधा की जानकारी आदि विवरण उपलब्ध करा सकते हैं।





