अजीत कुमार सिंह
ओबरा, सोनभद्र। शासन के मंशानुरूप स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्षा प्राणमति देवी के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत चिल्ड्रन पार्क में अधिशासी अधिकारी अमित कुमार व ब्रांड अम्बेसडर धुरंधर शर्मा ने लोगों को शपथ दिलाई कि मैं स्वयं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करूंगा और दूसरों को भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए आग्रह करूंगा। शपथ दिलाने के बाद कार्यालय के आसपास एवं सेक्टर नंबर 9 के रास्ते में रामलीला मैदान में प्लास्टिक एकत्रीकरण का कार्य पूरे समूह कार्यालय के कर्मचारियों के साथ किया गया।

इस अवसर पर चंद्रमणि सिंह,वरिष्ठ लिपिक सुधांशु मिश्रा, लिपिक संजय सिंह, रविंद्र गर्ग, सौरभ अग्रवाल, राहुल श्रीवास्तव, अनुज वर्मा, मुन्ना देवी, दशरथ शुक्ला, महेंद्र यादव,ओमप्रकाश सिंह ,संकट मोचन झा ,राजेश यादव, चंद्रेश यादव, सुधीर वर्मा ,सत्येंद्र सिंह, सुनील मिश्रा,आनंद यादव, शुभम सिंह ,दिनेश यादव ,मुजफ्फर अली, इरशाद अली समेत तमाम लोग मौके पर उपस्थित रहे ।





