विंढमगंज, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के आदेश से वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक (आप0)सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्वेक्षण में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष विंढमगंज सूर्यभान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाना पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 57/ 22 धारा 3(1)गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त गुलाब यादव पुत्र गंगा यादव लोकनाथ यादव पुत्र स्वर्गीय दुखी यादव निवासी ग्राम कुड़वा थाना कोन जनपद सोनभद्र व मुकेश कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय शोभा यादव तथा राजकुमार गौड़ पुत्र बंसराज निवासी ग्राम कचनरवा थाना कोन जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सूर्यभान हेड कांस्टेबल राकेश यादव कांस्टेबल, अजीत राय कांस्टेबल, सूर्या सिंह कांस्टेबल, हरेंद्र प्रसाद शामिल रहे।





