HIGHLIGHTS
- पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मानित

(संवाददाता)
सोनभद्र। पुलिस लाइन चुर्क में शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह का अयोध्या स्थानान्तरण पर जनपदीय पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा विदाई दी गयी।
वही विदाई समारोह में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पुलिस उप महानिरीक्षक के सराहनीय कार्यकाल एवं विभागीय मार्गदर्शन की प्रशंसा करते हुए अपने- अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सोनभद्र पुलिस परिवार के ओर से उन्हें आगामी कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं देते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

बताते चले कि अमरेन्द्र प्रसाद सिंह दिसम्बर 2020 से पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र के पद पर नियुक्त थे तथा जनपद में अपने कार्यकाल के दौरान ही पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए थे। कार्यक्रम के अंत में पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विदाई समारोह में मुख्य रूप से अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन विजय शंकर मिश्र, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, उ0नि0 गोपनीय अच्छेलाल सहित पुलिस कार्यालय एवं पुलिस लाइन के समस्त शाखा प्रभारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।





