सोनभद्र। मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र द्वारा कल 26 जून दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से शाहगंज के निकट स्थित महुरेसर ग्राम,स्थान जिवार में नि:शुल्क मुख एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख एवं दांत रोग विशेषज्ञ डा० रोहित केडिया मरीजों की जॉच की जाएगी।
उक्त आशय की जानकारी मारवाड़ी युवा मंच के महामंत्री शिखर केडिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।





