सोनभद्र। राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार त्रिपाठी ने अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) आराधना शुक्ला को पत्र लिखकर मांग की है कि 20 जून, 2022 के शासनादेश द्वारा घोषित राजकीय माध्यमिक शिक्षकों की ऑनलाइन स्थानांतरण नीति में तत्काल प्रभाव से संशोधन किया जाए। महामंत्री जी का कहना है कि आकांक्षी जनपद में सेवारत शिक्षक- शिक्षिकाओं को भी अन्य राजकीय शिक्षकों जैसा ही मानते हुए स्थानान्तरण में समान अवसर प्रदान किया जाए क्योंकि उनकी नियुक्ति अथवा सेवा शर्तों में न तो कोई भिन्नता है और न ही उन्हें पृथक से कोई वेतन-भत्ता आदि का लाभ देय है। फिर उनके साथ यह अन्याय क्यों किया जा रहा है ?

इसके साथ ही उन्होंने नियुक्ति की समय सीमा 01 वर्ष करने, प्रतिस्थानी की शर्त को समाप्त करने, जनपद- लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर तथा श्रेणी- 7 के विद्यालयों को भी इस प्रक्रिया में समान रूप से सम्मिलित करने एवं नेटवर्क समस्या और वेबसाइट की क्रियाशीलता की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि- 10 जुलाई, 2022 तक बढ़ाने की मांग की है।





