HIGHLIGHTS
- कैम्प में नगर पंचायत सभासद एवं टीम निशा बबलू सिंह के सदस्यगण मौजूद रहे
अजित सिंह
रेणुकूट, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नगर पंचायत रेणुकूट में शुक्रवार को अध्यक्ष निशा सिंह के नेतृत्व में एक कैम्प का सफल आयोजन किया गया। कैम्प में जिला प्रोबेशन, जिला दिव्यांगजन शसक्तीकरण एवं जिला समाज कल्याण सोनभद्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में विधवा -27 फार्म, वृद्धा – 04 फार्म, विकलांग – 22 फार्म के वाई सी हेतु व दिव्यांग उपकरण हेतु – 18 फार्म सहित 5 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

वही 24 दिव्यांगो के प्रमाण पत्र बनाए गए और 6 दिव्यांगों को इलाज हेतु बी एच यू वाराणसी के लिए रेफर किया गया। लगाए गए कैम्प में नगर पंचायत वार्ड नंबर 4 के सभासद उमेश गुप्ता, वार्ड नंबर 10 की सभासद विजय लक्ष्मी गुप्ता, वार्ड नंबर 8 के सभासद अशोक सोनकर एवं टीम निशा बबलू सिंह के सदस्यगण मौजूद रहे।





