HIGHLIGHTS
- व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- बैठक में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक ना इस्तेमाल करने की दिलाई गई शपथ
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में अधिशासी अधिकारी द्वारा एक बैठक का आयोग किया गया। जिसमे प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर जागरूकता अभियान को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से व्यापार मंडल के जिलाध्याक्ष राजेश गुप्ता व व्यापार मण्डल के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।


वही बैठक में जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने सुझाव देते हुए कहा कि प्रतिबंधित पालीथीन उत्पादन पर रोक लगाई जाए, छोटे छोटे व्यापारियों के ऊपर आरोपित पालीथीन के जुर्माने को समाप्त व नगर पालिका प्रशासन द्वारा कूड़ा निस्तारण के लिए स्थान सुनिश्चित किया जाना चाहिए तथा नालियों की सफाई के दौरान नालियों से निकले मलबे को तत्काल हटाने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पूरे जनपद में प्रतिबंधित पालीथीन न उपयोग किए जाने के संबंध में सघन जागरूकता अभियान चलाएगा।

इस दौरान व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल, जिला प्रवक्ता प्रकाश केसरी, नगर अध्यक्ष आनंद प्रताप जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल,युवा जिला उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे।





