HIGHLIGHTS
- विकलांग व्यक्ति का इलाज़ रेणुकूट अध्यक्षा निशा सिंह के द्वारा कराया गया
- भोजन पानी और दवा का सारा खर्चा हमारा होगा- निशा सिंह
अजीत कुमार सिंह
रेणुकूट, सोनभद्र। कौन कहता है कि भगवान नहीं है, भगवान है ज़रूर, लेकिन कब किस रूप में प्रकट हो जाये ये आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते। अगर सचे मन से प्रार्थना किया जाये तो भगवान किसी न किसी को आपकी सहायता के लिए ज़रूर भेज देगा। ऐसा एक बार फिर देखने को मिला रेणुकूट नगर में जहां पर भगवान ने एक विकलांग की सहायता के लिए रेणुकूट अध्यक्षा को अपने रूप में भेज दिए।एक विकलांग जो कि दिमाग से भी पीड़ित था, जिस वजह से उसके पैर का घाव ध्यान न देने की वजह से विकराल रूप ले लिया था। उस विकलांग को तत्काल इलाज की बहुत जरूरत थी, कई लोगों से बोला गया पर सब देख कर चले जा रहे हैं थे।

इस दौरान किसी सजन्न व्यक्ति का टीम निशा बबलू सिंह के सदस्यों के पास फोन आया कि बीमार मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति को तत्काल इलाज़ की ज़रुरत है तो बिना देर किए टीम निशा बबलू सिंह के सदस्य मौके पर पहुँच कर विकलांग को देखा और एम्बुलेंस मगवा कर हॉस्पिटल ले जाकर इनके पैर का ऑपरेशन करवाया गया। जिससे उस व्यक्ति को काफ़ी आराम मीला। जब पूछा गया कि आपका घर कहा है तो उसने कहा घर नहीं है और न ही रहने का कोई ठिकाना है। तो इसकी सूचना न0प0 अध्यक्षा निशा बबलू सिंह को दी गयी तो उन्होंने तत्काल कहाँ की इनको हमारे आवास पर लेते आये इनका भोजन पानी और दवा का सारा खर्चा हमारा होगा और इनकी सेवा हमारे परिवार और टीम के लोग करेंगे। गरीबों के लिए भगवान रूपी निशा बबलू सिंह की यही पहचना हैं। वो गरीब/असहाय व दुखहारीयों की मदद के लिए हमेशा आगे रहती हैं।





