अजीत कुमार सिंह/ रविंदर सिंह
शक्तिनगर, सोनभद्र। क्षेत्र में शिक्षा से संबंधित तमाम परेशानियों का सामना कर रहे विद्यार्थीयों के समस्याओं का समाधान करने के लिए एवं साथ ही साथ सामाजिक, पारिवारिक,और आर्थिक समस्याओं पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श कर इसे दूर करने के लिए जन सेवा समिति ने आज लाइफ चेंजिंग का प्रोग्राम आयोजन किया।

जन सेवा समिति के उपाध्यक्ष बबलू साहनी एवं कोषाध्यक्ष परमेश्वर जी ने एवं उनके साथ समिति के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को आयोजित कर सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रुप में उपस्थित आमिर खान, एम.ए. रहमान, जोगेन्द्र उपस्थित रहे।
रहमान ने अपने संबोधन के दौरान बच्चों से सीधे बात किया और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान रचने के उपाय बताएं तो वहीं आमिर ने मुख्य वक्ता के रूप में बच्चों के समस्याओं का समाधान करने का शानदार प्रयास किया और उदाहरण के साथ बच्चों को समझाते हुए उनमें आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया।
बच्चों ने अपने डाउट एवं प्रश्न बेझिझक पूछा और उत्तर जानने के बाद बहुत खुश हुएं। कार्यक्रम में उपस्थित संतोष त्यागी जी, श्रवण जी ,पवन जी, सब्बीर जी एवं जन सेवा समिति के सभी सदस्यों ने अपने प्रयासों से लाइफ चेंजिंग का प्रोग्राम
को सफल बनाया जो शक्तिनगर के क्षेत्र में ऐतिहासिक एवं मोटिवेटिव कार्यक्रम रहा।






