HIGHLIGHTS
- शिविर में योग करने से होने वाले लाभ को बताया गया

(संवाददाता)
सोनभद्र। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मारवाड़ी सोन महिला सोनभद्र एवम मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास राजस्थान भवन में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कि मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर मारवाड़ी सोन महिला की अध्यक्ष अंकिता केजरीवाल ने कहा कि योग करने से दिल की बिमारी ,अस्थमा, सर्वाइकल, इत्यादि बीमारियों से निजात पाया जा सकता है। वही मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने कहा कि योग हारे तन मन में एक प्राकृतिक उर्जा का अनुभव कराता है और हमें डिप्रेशन जैसी बीमारी से भी उभरने में मदद करता है।

इस मौके पर मारवाड़ी सोन महिला व युवा मंच की सचिव सुनिता सांवरिया तथा शिखर केडिया ने योग व व्यायाम के लाभ के बारे बताते हुए कहा कि हमें नितनियम योग करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुचिता खेतान, एकता केजरीवाल, पुनम केडिया, पंकज कानोडिया, रवि केजरीवाल, नेहा गोयल, आशिष अग्रवाल सहित लोग उपस्थित रहे।





