HIGHLIGHTS
- योग शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया
- शिविर में भारी संख्या में योग प्रेमियों ने किया योगाभ्यास

(संवाददाता)
सोनभद्र। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को विशिष्ट स्टेडियम तियरा में जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग सोनभद्र के संयुक्त तत्वाधान में भव्य योग शिविर का आयोजन कराया गया। योग शिविर का शुभारंभ राज्यसभा सांसद राम सकल, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रमुख सचिव डॉ हरिओम, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सोनभद्र, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सोनभद्र द्वारा श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। वही योग शिविर का संचालन यतेंद्र कुमार उपाध्याय एवं प्रोटोकॉल योगाभ्यास महिला पतंजलि से पूनम तथा मंच पर योगाभ्यास का प्रस्तुतिकरण योग प्रशिक्षक अभिषेक सिंह के संग बच्चियों ने किया।


इस अवसर पर वरिष्ट आईएएस अधिकारी व मुख्य सचिव डॉ हरिओम ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि योगासन, प्राणायाम को विश्व स्तर पर मान्यता दिलाने का पुण्य कार्य देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने किया किया है उनके अथक प्रयासों से हम आज अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में संपूर्ण उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिला, ब्लॉक, गांव स्तर पर योग शिविर का आयोजन कराया जा रहा है और इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि प्रदेश की जनता स्वस्थ रहें, निरोग रहे और अपने ऊर्जा के माध्यम से देश सेवा, समाज सेवा कर सके। योग से संपूर्ण विश्व स्वस्थ और निरोगी रह सकता है।


वही राज्यसभा सांसद राम सकल ने योग को एक दिन न करके इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए कहा साथ ही जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सोनभद्र ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन जिलाधिकारी द्वरा संकल्प दिला कर किया गया। इस अवसर पर जिले के आला कमान अधिकारी सहित भारी संख्या में योग प्रेमी उपस्थित रहे।






