HIGHLIGHTS
- ओवरलोड परिवहन व राजस्व चोरी की शिकायत
ओबरा सोनभद्र। स्थानीय तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान भाजयुमो ओबरा मंडल के अध्यक्ष अरविंद सोनी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को संयुक्त रूप से पत्र देकर मांग की है कि ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी अंतर्गत वार्ड नंबर 9 के मां शारदा कॉलोनी में स्थाई बैरियर लगाया जाए क्योंकि दिन और रात धड़ल्ले से भारी वाहन बिना परमिट के रहवासी क्षेत्र से गुजर रहे हैं, जिससे आए दिन बिजली के तार, पानी की पाइप लाइन, नालियां व सड़क क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, वहीं राहगीरों का पैदल चलना दुश्वार हो गया है और दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी हुई हैं।

साथ ही साथ खनन क्षेत्रों से वाहनों को ओवरलोड करके वार्ड के क्षेत्रों से आवागमन कराया जा रहा है जिससे लाखों के राजस्व की क्षति प्रतिदिन हो रहा है, इसके मद्देनजर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कराया जाए और जनहित को ध्यान में रखते हुए मुख्य मार्ग से ही बड़े वाहनों के परिवहन की अनुमति दी जाए। वही उच्च अधिकारियों द्वारा खनन अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को पत्र सुपुर्द कर न्याय उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान मंडल महामंत्री समीर माली सहित आदि लोग मौजूद रहे।






