ओबरा, सोनभद्र। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में उत्सव ट्रस्ट द्वारा ओबरा स्थित पटेल स्मृति केंद्र सेक्टर नंबर 8 गीता मंदिर के सामने आयोजित योग महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि रहे मनोज सूद ने दीप प्रज्वलन कर सत्र का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पतंजलि के वरिष्ठ योग शिक्षक धनराज सिंह ने आसन और प्राणायाम से होने वाले लाभों को बताया गया। वही डॉक्टर आर डी एस मौर्य द्वारा लोगों को हास्य व्यंग की प्रस्तुति के साथ खूब हंसाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संरक्षक सिरताज बली सिंह, संस्था के प्रचार प्रमुख श्याम साहनी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।






