सोनभद्र। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में उत्सव ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को योग महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ ओबरा स्थित पटेल स्मृति केंद्र सेक्टर नंबर 8 में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे किड्स केयर इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक अमरदीप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर योग कक्षा शुभारंभ किया गया।

उत्सव ट्रस्ट द्वारा योग महोत्सव का कार्यक्रम 17 जून से 21 जून तक प्रातः 5:00 से 7:00 तक आयोजित होगा। आयोजन समिति ने सभी नगर वासियों से आग्रह किया है कि योग महोत्सव में सम्मिलित हो और स्वास्थ्य लाभ उठाएं। इस दौरान पर मुख्य रूप से योग शिक्षक डॉ अजय कुमार शर्मा, संरक्षक सिरताज बली सिंह उत्सव ट्रस्ट के पदाधिकारी कुंदन, रघुपति चौधरी, डॉ कृष्ण कुमार केसरी, राम भजन गुप्ता, प्रभाकर सिंह, जवाहरलाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।




