HIGHLIGHTS
- सुशासन पखवाड़ा के समापन पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
- शिविर में 8 कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

(संवाददाता)
सोनभद्र। मोदी सरकार के सफलतम आठ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा चलाई जा रही सुशासन पखवाड़ा के समापन के अवसर पर बुधवार को जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित ब्लड बैंक में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी प्रांत व सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत के आयोजकत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वही शिविर में 08 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी ने बताया कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार ने आम जनमानस, किसान, नौजवान, आदिवासी और बनवासी सहित सभी वर्ग के जाति और धर्म के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास कार्य किया है उन्होंने आगे बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप हर एक पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सक्रिय हैं। हर पात्र व्यक्ति को उनका लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

वही कार्यक्रम आयोजक सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता सरकार की लाभपरक योजनाओं को घर-घर पहुंचा रहे हैं। इस दौरान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुभाष पवार, नीरज कनौजिया, पंकज, गौतम, पन्नालाल पासवान, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह, प्रमिला त्रिपाठी, गुड़िया ,ओम प्रकाश दुबे, नगर अध्यक्ष बलराम सोनी ,अमन वर्मा, ध्रुव कांत द्विवेदी, आलोक रावत, अनिल वर्मा,राहुल शर्मा, राजेश बल्ला, आशीष केशरी,अजय गुप्ता, राहुल वर्मा आकाश रावत, ऋतिक रावत, बंटी, प्रकाश श्रीवास्तव,मनीष अग्रहरि, अशोक भारती सहित आदि लोग उपस्थित रहे।






