राम अनुज धर द्विवेदी
सोनभद्र। ग्राम पंचायत भवन चांची खुर्द ब्लॉक कोन में एक दिवसीय बाल मेला उत्सव का आयोजन डेवलेपमेंट ऑल्टरनेटिव्स संस्था ने एल आई सी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से सोनभद्र उत्तरप्रदेश में किया गया। जिसमे 125 बच्चों ने भाग लेकर पर्यावरण विषय पर चित्रकला,निबन्ध लेखन में बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमे चित्रकला में प्रथम स्थान नीरज कुमार ,दूसरा स्थान सुप्रिया कुमक़री,तृतीय स्थान अंशराज जैशवाल को मिला।

सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण सुधीर कुमार ग्राम प्रधान प्रतीक गोयल दिल्ली नीरज गौतम झाँसी अरविंद तिवारी ,अर्चना देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने दिया। शैल देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अर्चना देवी पंचायत सहायक, तेतरी देवी मेट रही। प्रधान जी ने बच्चों को पुरस्कार वितरण के बाद बताया कि आप लोगो को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। और अपनी योग्यता को निरन्तर निखारने का प्रयास करना चाहिए।

आज के इस आयोजन में रविनन्दन सिंह एवं प्रज्ज्वल द्विवेदी ने ह्रदय परियोजना के बारे में विस्तार से सभी को बताया कि आपके ग्राम में शिक्षा, स्वास्थ्य, जल,जंगल,जमीन,जानवर पर कार्य किया जायेगा। प्रतीक गोयल एवं नीरज गौतम ने बाल मेला में आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।






